What is web hosting. Web Hosting क्या है । जानिए।



Web Hosting क्या है और ये कितने प्रकार की होती है इस article में आपको हम इसके बारे में विस्तार से बताएंगे सबसे पहले तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है और आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम आगे बढ़ते है ।

Web Hosting आप ऐसे समझिए जैसे कोई दुकानदार अपना सामान रखने के लिए दुकान या गोदाम किराए पर लेता है ऐसे ही हम इंटरनेट की दुनिया में अपने online business ओर वेबसाइट को रखने के लिए एक space की जरूरत पड़ती है जो web होस्टिंग जरिया होता है इसमें हम अपनी online website को रखते है और वहीं से access करते है । इसमें आपको storage मिलती है जिसमें हम अपनी वेबसाइट से रिलेटेड files रखते है और website design करते है।
Web hosting में डोमेन name को जोड़कर अपनी website को design किया जाता है और website के photo, data, फाइल्स सबको web hosting में ही रखते है।

Web Hosting कितने प्रकार के होते है।

Web hosting कई प्रकार की होती है इसमें आपको अपनी जरूरत के according web hosting लेनी पड़ती है जैसे अपनी website की गतिविधि जैसे बड़ी website या गेम website के लिए बड़ी होस्टिंग लेने की जरूरत होती है या फिर छोटी website ओर blog के लिए आपको सस्ती होस्टिंग काफी होती है ।

Type of Web hosting 

     1. Shared होस्टिंग
     2. VPS Hosting
     3.  Cloud Hosting 
     4. Dedicated Hosting 



1. Shared Hosting ( सांझा Hosting ) 

सांझा Hosting एक छोटे bloger ओर नए bloger के लिए फायदेंमंद रहती है क्योंकि इसका खर्च न के बराबर होता है यह hosting आपको बहुत ही सस्ते में मिल जाती है और ओर control करने में भी बहुत आसान होती है 

अगर आप एक नया blog या वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप सांझा hosting को ही Use में लाइए 

2. VPS Hosting 

सबसे पहले तो VPS Hosting का पूरा नाम ही जान लीजिए इसका नाम Vertual private server होता है यह एक आभासी सर्वर है। जिसपर एक ही जगह हम अनेक वेबसाइट चला सकते है उन सभी वेबसाइट का डेटा , फाइल्स को हम इसमें रखते है और वहीं से कंट्रोल करते है। इसमें आप कभी भी कोई नई website या सॉफ्टवेयर बना सकते है । यह hosting उनके लिए लाभदायक है जो कई तरह की वेबसाइट पर काम कर रहा हो और नई नई तकनीकी के सॉफ्टवेयर डिजाइन कर रहा हो वह इस होस्टिंग को चुन सकते है । 

3. Cloud Hosting 



Arnav

Previous Post Next Post