What is UPI . UPI क्या है ये कैसे work करता है।

What is UPI ( UPI क्या है )



इस ब्लॉग में  हम आपको UPI के बारे में विस्तार से बताएंगे तो बने रहिए हमारे इस ब्लॉग में आपको इसमें बहुत अच्छे अच्छे कंटेंट देखने को मिलते है और नई नई बाते भी सीखने को मिलती है हम आपके लिए बहुत मेहनत करते है एक।आर्टिकल लिखने में जिससे आपको हमारा लिखा हुआ आर्टिकल पसंद आए लेकिन आपका भी हक बनता है कि आप हमारे ब्लॉग पर आए तो थोड़ा समय देकर पोस्ट को पूरा पढ़िए 

तो ज्यादा समय न लगाते हुए शुरू करते है UPI के बारे मे UPI का मतलब है unified payment interface यह इंटरनेट पर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए एक यूनिक id होती है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको bank account की आवश्यकता होती है इसके साथ ही आपको एंड्रॉयड मोबाइल की जरूरत पड़ती है जो कि आज की डेट में 90% लोगों के पास होता ही है ।

UPI का इस्तेमाल कैसे करे ।


इसका इस्तेमाल हम पैसों का लेनदेन हेतु करते है अगर आपके पास bank account है तो आप UPI के माध्यम से अपने मोबाइल से ही पैसे ट्रांसफर कर सकते है उसके लिए आपको UPI ऐप की जरूरत पड़ती है जैसे पेटीएम , PhonePe, Google pay इनसे अलग भी आपको कई UPI payment ऐप मिल जाएगी लेकिन इनमें अधिकतर उपयोग में आने वाली ये तीन ही ऐप है । 
इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर से login करना होगा और अपने bank account से जोड़ना होगा इसके बाद आप अपने मोबाइल से ही पैसे ट्रांसफर अथवा अपने bank account में पैसे किसी से डलवा भी सकते है 

UPI का example 
     जैसे – xyz34659@ybl

UPI के फायदे और लिमिट 


1. UPI से हम किसी भी टाइम लेन देन कर सकते है यह हमें 24 घंटे पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है

2. किसी अन्य पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको उसका मोबाइल नंबर पता होना चाहिए अगर वह भी UPI का use करता है तो अन्यथा इसमें आपको bank details जैसे bank का account नंबर ओर ifsc कोड  से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है ।

3. UPI के फायदे के साथ ही आपको मै बता दूं कि इसकी लिमिट भी है जो कि आप एक दिन में एक लाख रुपए तक का ही लेन देन इससे कर सकते है ।

4. UPI सुविधा लगभग सभी बैंकों में उपलब्ध है और इस समय मै ये आर्टिकल लिख रहा हु या जिस समय आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हो इस समय भी न जाने कितने लोग UPI से लेन देन कर रहे है ।
Arnav

Previous Post Next Post