Whatsapp में font style कैसे change करे ।
इस पोस्ट में आप जानेंगे की whatsapp के अंदर हम text massege के font को change कर सकते है ओर उसमें हम एक अलग ही look दे सकते है वैसे तो इसके लिए आपको बहुत सारी application playstore पर भी मिल जाएगी लेकिन whatsapp भी हमें ये features देता है तो आज हम whatsapp के इस features के बारे में ही पढ़ेंगे ओर जानेंगे की कैसे हम अपनी whatsapp में ही keypad के जरिए अपनी text formate के font को change कर सकते है । whatsapp की कुछ trick होती है जो बहुत ही काम लोगों को पता होती है इनमे से वक trick ये भी है कि वहतसप्प के font को हम चंगे कर सकते है वो भी बहुत आसानी से ।
whatsapp में font style change करने के नाम
whatsapp में एक नही बल्कि कई ऐसे style है जो हम अपने text formate को अलग font style में कर सकते है जो दिखने में भी बहुत प्रभावित करता है तो अब ज़्यादा टाइम ना लगाते हुए देखते है font style change list
1. font को italic format में बदले
2. font को bold format में बदले
3. font को italic ओर bold form में बदले
4. font को strickthrough format में बदले
5. font को bold and strickthrough format में बदले
6. font को bold and italic and strickthrough format में बदले
अब आपको देखना ये है की इनमे से आपको कोन सा format अपने font style के लिए बदलना है ओर whatsapp की मदद से ही हम font को इन सभी style में change करेंगे
हाँ तो सबसे पहला type font स्टाइल change करने का जो italic format में है
1. italic format में बदलना
अब आपको सबसे पहले तो simple अपना whatsapp को open कर लेना है उसके बाद आप whatsapp चैट पर जाए whatsapp चैट पर जाने के बाद आप जिसे italic form में massege भेजना चाहते है तो massege लिखने के पहले _ (underscore) का चिन्ह लगाना ओर massege के अंत में भी आपको _ का चिन्ह lgana है इसके बाद जो इन चिन्ह के बीच में जो भी word लिखे होंगे वो italic format में हो जाएँगे ।
Example-
_massege_ के बीच वाला word italic format में हो जाएगा
2. bold format में बदलना
अब बात आती है text को bold format में कैसे बदले तरिका वही है बस चिन्ह change करना है हमें अब हमें whatsapp में जाकर text लिखने के पहले * ( star ) का उपयोग करेंगे ओर टेक्स्ट लिखने के बाद फिर से हमें star ( * ) का चिन्ह लगा देंगे इससे आपके word bold format में बदल जाएँगे ।
Example-
*massege* के बीच वाला word bold format में हो जाएगा
3. italic ओर bold format में बदलना
अब हमें जो भी massege लिखना है वह बोल्ड format में भी होना चाहिए ओर italic format में भी तो ये हम कैसे करे ये भी बहुत सिम्पल है कोई भी massege हमें लिखना है तो उसके पहले हमें bold format के लिए * ओर italic format के लिए _ का चिन्ह लगा दीजिए उसके बाद जब आपका massege type हो जाए ये दोनो चिन्ह _* ऐसे करके लगा दीजिए
Example -
*_massege_* इसके बीच में जो word लिखा है वह bold भी होगा ओर italic भी ।
4. font को stickthrough format में बदलना
अब बात आती है font को हम strickthrough form में बदलने की तो अब हम message लिखने के पहले tiled ~ चिन्ह का उपयोग करे ओर फिर massege लिखने के बाद ~ का उपयोग करे आपका massege stickthrough format में change ही जाएगा
Example-
~massege~ इसके bich में जो word है stickthrough format में हो जाएगा
5. bold and stickthrough में बदलना
अब हमें जो भी massege लिखना है वह बोल्ड format में भी होना चाहिए ओर stickthrough format में भी तो ये हम कैसे करे ये भी बहुत सिम्पल है कोई भी massege हमें लिखना है तो उसके पहले हमें bold format के लिए * ओर stickthrough format के लिए ~ का चिन्ह लगा दीजिए उसके बाद जब आपका massege type हो जाए ये दोनो चिन्ह ~* ऐसे करके लगा दीजिए
Example-
*~massege~* इसके बीच में जो word लिखा है वह bold ओर stickthrough में हो जाएगा
6. bold ,italic and strickthrough format में बदले
अब बात आती है font कव bold , italic ओर stickthrough में कैसे change करे ट्रिक वही है जो हमने पहले font स्टाइल में देखा लेकिन अब जो keyword हम जिस format में करते थे वे सभी एक साथ इस्तेमाल करेंगे जैसे bold font के लिए * का इस्तेमाल ओर italic के लिए _ फिर ऐसे ही stricthrough font के लिए ~ का इस्तेमाल एक साथ करेंगे देखोए कैसे
Example-
~_*massege*_~ के बीच का word bold,italic ओर strickthrough में हो जाएगा ।
