How to earn money from mobile recharge


आज के समय में mobile फोन हर इंसान की जरूरत बन गया है । अगर घर में पांच आदमी है तो आप मान के चलो की इनमें से चार के पास android मोबाइल होना तय है । ओर मोबाइल फोन के चलते उसके कुछ खर्चे भी है जैसे सिम कार्ड । सिम कार्ड ओर उसमें recharge के बिना मोबाइल फोन एक डब्बे के समान है ।

Mobile recharge से पैसा कमाने से पहले मोबाइल recharge के खर्च के बारे में जानना अति आवश्यक है आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा तो कृपया पोस्ट को पूरा पढ़िए 

इसका मतलब ये है कि अगर आपके घर में पांच मोबाइल फोन है तो  पांच ही सिम कार्ड होंगे और monthly recharge कम से कम 350 रुपए का होता है तो पांच मोबाइल में monthly recharge हुआ 1750 रुपए । अब तक तो ये मोबाइल recharge ओर उसके खर्च की बात हुई अब चलते है हम इससे पैसा कैसे कमाए ।

मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाए ।


आपने मोबाइल recharge के खर्च ओर जरूरत के बारे में तो जान ही लिया कि मोबाइल फोन की demand क्या है और मोबाइल recharge कितना जरूरी है तो आप अपने आप ही सोचो कि अगर आप मोबाइल recharge करना शुरू करे तो आप इससे पैसे भी कमा सकते है। जैसा कि आपने देखा होगा मोबाइल recharge करने के लिए मार्केट में किसी मोबाइल की शॉप आदि पर जाना पड़ता है । इससे शॉप वाले को कंपनी की तरफ से कमीशन मिलता है । 

Mobile recharge commision ऐप 


मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाने के लिए आपको कंपनी के पोर्टल से फ्लैंसी लेनी होती है । अलग अलग कंपनी के सिम कार्ड में अलग अलग फ्लेक्सी की जरूरत पड़ती है लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब ऐसे कई प्लेटफॉर्म ओर एप्लीकेशन है जो कि आपको मोबाइल recharge पर कमीशन देते है । मोबाइल रिचार्ज पर ही नहीं बल्कि  📡 DishTV के रिचार्ज । प्रीपेड, पोस्टपेड आदि recharge पर ही अच्छा कमीशन मिल जाता है इसमें आप किसी भी कंपनी के सिम का recharge के सकते है और कमीशन से पैसा कमा सकते है ऐसी ही एक एप्लीकेशन मै आपको बताता हु जिससे मैं rechage करके पैसा कमाता हु । 

इस ऐप को download करके आप इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन हो सकते है और इसके बाद आप इसमें पैसे डालकर मोबाइल recharge करके कमीशन पा सकते है। 

Payben recharge app की कमीशन का फोटो नीचे दिया गया है साथ ही आपको मैने जो रिचार्ज किए हुवे उसमें किस रिचार्ज ले कितना पैसा मिला है ये भी चैक के सकते है 

Payben Recharge ऐप लिंक - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pay.ben








Arnav

Previous Post Next Post