Online Adhar Card कैसे चेक करे ।
आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है मेरे knowledge के हिसाब से मुझे नही लगता आधार कार्ड के बिना कुछ भी संभव है जैसे - bank account open कराने में , पेन कार्ड बनवाने में या कोई भी डॉक्यूमेंट बनवाने में , बीमा करने में , loan लेने में यहां तक कि बच्चों के स्कूल में एडमिशन कराने में भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसमें युवक की फिंगरप्रिंट ओर आंखों के सेंसर को शामिल किया जाता है ।
आधार कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी हम इस लेख में बता रहे है जैसे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं । आधार कार्ड को download करना हो या आधार कार्ड में कोई अपडेट कराया है वो हुआ है या नहीं ये सभी जानकारी आपको UIDAI official website पर मिलती है। इस website को ही government द्वारा आधार कार्ड से संबंधित कोई भी अपडेट के लिए परमिशन है । ओर इस पर जाकर कोई भी जानकारी आधार कार्ड की आप इससे जान सकते है ।
आधार कार्ड का स्टेट्स चेक करे।
सबसे पहले आप इसकी oficial website पर जाए
Official website - UIDAI
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको check aadhar status का ऑप्शन दिखेगा उसपर जाए।
- इसके बाद आपको 14 digit की inrolment id डालने को मिलेगी आप इनरोलमेंट id डाले और इसके साथ ही date ओर time डालने का ऑप्शन मिलेगा ये fill करे ।
- ये सारी जानकारी देने के बाद आपको एक capcha fill करना होगा उसके बाद आपको inrollmemt id खुल जाएगी और एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने आधार की पूरी जानकारी देखने को मिलेगी कि आपने आधार कार्ड में क्या अपडेट हुआ है और क्या नहीं ।
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे।
- जैसे आपने आधार कार्ड स्टेट्स चेक किया ऐसे ही आप फिर से आधार कार्ड की official website UIDAI पर जाए और इस वेबसाइट पर जाकर जो पेज दिखेगा उसे देखे ।
- इसके बाद आप download आधार का ऑप्शन इसमें देखने को मिलेगा उस पर टैप करे।
- आपके पास एक नया पेज ओपन होगा जिसमें i have open आधार लिखा होगा और उसके बाद इस पर टैप करे।
- I have open आधार पर टैप करने के बाद एक 12 अंकों का आधार नंबर होता है जो कि सबको पता होता है वह यह पर फिल करे।
- इसके बाद आपको एक capcha फिल करना होगा और सीधा send otp पर click करे Otp आते ही otp को fill करे और आगे बढ़ा दे इसके बाद आपके पास एक पेज ओपन होगा जिसमें आपका आधार कार्ड दिखेगा और उसे आप download कर ले डाउनलोड का ऑप्शन भी आपके सामने होगा।
